जालंधर के मशहूर PPR Market में देर रात गोलियां चली। यह शहर का एक प्रसिद्ध मार्केट है जहां पुलिस आती-जाती रहती है, लोगों की भीड़ भी यहां रहती है ऐसे में अचानक फायरिंग होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। अचानक गोली की आवाज सुनने से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों ने मार्केट में हुड़दंग मचा रखा था। इस दौरान ही रात 11 बजे युवक हवाई फायर करने के लिए एक दूसरे से वैपन छीन रहे थे तभी एक गोली पर्ल ऑपटिक्ल शॉप पर लग गया। गनीमत सभी दुकान बंद थी इस लिए कोई अनहोनी नहीं हुई और रौंद के शैल दुकान के लोहे के शट्टर और शीशे के गेट को चीरते हुए अंदर जा बिखरे। दुकानदार शहाबुद्दीन ने बताया कि उनको कोई थ्रेट नहीं मिली थी। दुकानदार ने घटना की सूचना थाना 7 पुलिस को दे दी है।

पुलिस की होती है तैनाती
आपको जानकारी हो कि PPR एक काफी भीड़ वाला मार्केट यहां पर हजारों की संख्या में रोज लोग आना जाना करते हैं। ऐसे में यहां पर इस तरह की घटना होना पुलिस की सुरक्षा में एक प्रश्न खड़ा करने वाला विषय है। आमतौर पर देखा जाता है कि मॉल में पुलिस की तैनाती रहती है लेकिन इस वक्त पुलिस मॉल में मौजूद नहीं थी।
- पंचमुखी हनुमान जी की पूजा, संकटों से मुक्ति और घर में खुशहाली पाने का तरीका
- ‘विधानसभा चुनाव की चल रही तैयारी…’, सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- प्रधानी और BDC के चुनाव में हम भाग नहीं लेंगे
- मोतिहारी में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी, 90 युवकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
- संसदीय सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष : डॉ. रमन सिंह ने कहा – लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है, जब विधायी संस्थाओं में खुले मन से हो संवाद और तर्कपूर्ण चर्चा
- ‘शांति से लाएं क्रांति’, नेपाल के Gen-Z के समर्थन में उतरे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा- देश में बेरोजगारी-भुखमरी लाने वालों को सबक सिखाना चाहिए