Bihar Weather: बिहार में अब गर्मी की शुरुआत हो गई है. दिन में पसीने छुड़ा देने वाली धूप देखने को मिल रही है. दोपहर को इसका असर अधिक देखा जा रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 34°C के ऊपर चला गया है, जबकि रात का तापमान 19°C के आंकड़े को भी क्रॉस कर गया है. इसी बीच आज से होली का भी खुमार शुरू हो गया है. आज होलिका दहन है, कुछ जगहों पर 14 मार्च को जबकि अन्य जगहों पर 15 मार्च को भी होली मनाई जाएगी. ऐसे में मौसम भी बहुत बड़ा फैक्टर बनकर उभरने वाला है. 

बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार 15 मार्च तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. हवा की रफ्तार थोड़ी बदल सकती है, बाकी सब पहले जैसा ही रहेगा. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब पश्चिमी अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. इन सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से 15 मार्च तक मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले 16 मार्च से बिहार के कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान है.

मौसम बना रहेगा शुष्क 


वहीं, 13-15 मार्च के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान आकाश पूरी तरह से साफ बना रहेगा. इस अवधि के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 32-36° के रेंज में बने रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान प्रदेश का निम्नतम तापमान 18-21° के रेंज में बने रहने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में सतही हवा की दिशा पूर्वी, रफ्तार 08-10 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 15-25 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिण बिहार एवं उत्तर-पश्चिम भाग के जिलों में सतही हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम और गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे एवं झोंके के साथ 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, होली गीतों पर लोगों ने खूब लगाए ठुमके