Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने IIFA अवॉर्ड्स पर हुए भारी खर्च को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए गए, जबकि खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी जैसे प्रमुख मंदिरों के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया गया।

IIFA में बड़े सितारे नहीं आए, माधुरी दीक्षित पर तंज
टीका राम जूली ने IIFA अवॉर्ड्स में शामिल हुए कलाकारों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के बड़े सितारे नहीं आए, सिर्फ शाहरुख खान ही एकमात्र टॉप ग्रेड अभिनेता थे।” जब किसी ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया, तो जूली ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब वह सेकंड ग्रेड की अभिनेत्री हो चुकी हैं, उनका समय खत्म हो चुका है।”
सोनू निगम को नहीं बुलाने पर भी जताई नाराजगी
जूली ने गायक सोनू निगम को IIFA अवॉर्ड्स से दूर रखने पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “सोनू निगम को बुलाया जाना चाहिए था। एक महीने पहले ही उन्हें इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया था, लेकिन IIFA में नहीं बुलाया गया।”
“इतना पैसा खाटू श्याम और गोविंद देव मंदिरों पर भी खर्च नहीं हुआ”
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा, “IIFA पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए गए, लेकिन खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी मंदिरों के लिए उतनी राशि आवंटित नहीं की गई। IIFA की फाइल बुलेट ट्रेन जैसी तेजी से पास हो गई, लेकिन सवाल यह है कि IIFA में राजस्थान का प्रचार हुआ या सिर्फ एक इवेंट का?”
सोनू निगम ने भी जताई नाराजगी
IIFA अवॉर्ड्स में अनदेखी को लेकर गायक सोनू निगम ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर IIFA नामांकन की एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘मेरे ढोलना 3.0’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में IIFA को “धन्यवाद” कहा।
राइजिंग राजस्थान समिट से भी जुड़ा विवाद
यह विवाद तीन महीने पहले हुए एक अन्य मामले से भी जुड़ा है, जब जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री सोनू निगम के कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गए थे। तब सोनू निगम ने इसे अपना अपमान बताया था, और अब IIFA को लेकर उनकी हालिया प्रतिक्रिया से साफ है कि यह विवाद अभी भी जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- पाकिस्तान मुर्दाबाद… आतंकी हमले के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, लखनऊ में उग्र प्रदर्शन, वाहिद बिरयानी पर लगे नारे
- कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा का इस्तीफे से इनकार, CJI ने राष्ट्रपति और PM को भेजी रिपोर्ट
- India-Pakistan War: सेना के टैंक पर भोपाल के लोगों ने लहराया तिरंगा, भारतीय सेना का किया उत्साहवर्धन, दिखाया देशभक्ति का जज्बा
- CG News : अवैध रेत भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 435 ट्रैक्टर किए जब्त
- साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश: 10 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन, 160 म्यूल अकाउंट फ्रीज, बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत 6 आरोपी गिरफ्तार