
Best Investment Share: इस सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. बाजार ऊपरी और निचले दोनों स्तरों को परख रहा है और इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों से आ रही खबरें भी बाजार को संभलने नहीं दे रही हैं.

ऐसी अनिश्चित स्थिति में भी एक फर्टिलाइजर शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर का नाम है दीपक फर्टिलाइजर्स. पिछले आठ कारोबारी सत्रों से दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
ऐसे समय में जब दुनियाभर के बाजार अर्थव्यवस्था में मंदी, ट्रंप की टैरिफ नीति, घटती विकास दर को लेकर चिंतित हैं, इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की गिरती कीमतों का भी इस शेयर पर असर पड़ा है.
दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प लिमिटेड के शेयर बुधवार को 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,136.70 रुपये पर बंद हुए. इसके बाद गुरुवार को भी शेयर में तेजी देखने को मिल रही है और शेयर 1,148.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 14.49 हजार करोड़ रुपये है.
हाल के दिनों में यह शेयर लगातार गिरावट का सामना कर रहा था और 900 रुपये से नीचे चला गया था. 04 मार्च 2025 के कारोबारी सत्र से इस शेयर ने वापसी की और सेक्टर के अनुकूल खबरों के आधार पर शुरुआत में बढ़त हासिल की.
इस दौरान इसने डेली चार्ट पर 200 DEMA और 50 DEMA जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज को पार किया और इसमें बढ़त दर्ज की गई. शेयर अब 1040 और 1130 जैसे प्रमुख प्रतिरोध स्तरों को पार कर चुका है और अपट्रेंड की ओर बढ़ रहा है.
डेली चार्ट पर देखा जाए तो शेयर अपने मोमेंटम इंडिकेटर में सुधार करते हुए 1300 रुपये के लेवल की ओर बढ़ रहा है. पिछले दिनों की तेजी के दौरान शेयर के पास आखिरी स्विंग लो पर अच्छे सपोर्ट लेवल हैं जो 10150 रुपये का लेवल है.
इस लेवल को स्टॉप लॉस मानकर शेयर की अपसाइड रैली को भुनाया जा सकता है, जिसमें पहला टारगेट 1302 रुपये और दूसरा टारगेट 1382 रुपये है. हालिया रैली में शेयर ने ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है, जिसमें इसने ऊपरी रेंज से ऊपर क्लोजिंग दी है.
अभी शेयर का भाव 50DEMA से ऊपर है. जब तक डेली चार्ट पर यह 200DEMA से ऊपर बना रहेगा. इसमें खरीदारी आ सकती है. यह लेवल 1020 रुपये का लेवल है, जहां शेयर 200DEMA से ऊपर बना रहेगा. इससे नीचे आने पर शेयर में ट्रेंड बदल सकता है.
इन्हें भी पढ़ें:
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग
- अररिया जाएंगे दिलीप जायसवाल, ASI राजीव रंजन की मौत के लिए लालू-राबड़ी को बताया जिम्मेदार