विकास कुमार/सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी वार्ड नंबर 6 में ट्रक अनलोडिंग के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट होती दिख रही है. इस संघर्ष में 25 वर्षीय अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लाठी-डंडों से हमला

अंशु कुमार ने बताया कि विवाद की शुरुआत उनके बड़े भाई से हुई, जो ट्रक से सामान उतरवा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी शुरू हो गई. जब अंशु मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो विवाद और बढ़ गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर आ धमके और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. 

कार्रवाई की मांग की

अंशु के अनुसार जब उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की, तो उनके हाथ पर जोरदार वार किया गया, जिससे उनका हाथ टूट गया. इस घटना के बाद अंशु कुमार ने सहरसा सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने मो. मनाजिर, सद्दाम, गुड्डू, पप्पू, मुजाहिद और जाकिर पर हमला करने का आरोप लगाया है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर बिहार से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट