लखनऊ. होली-जुमा विवाद के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, हमारे CM तीसमारखां हैं. होली का त्योहार खुशियां लेकर आता है. गंगा-जमुनी तहजीब हमारी पहचान रही है. लेकिन BJP की सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं है. गंगा-जमुनी तहजीब को भाजपा से खतरा है.

इसे भी पढ़ें- ‘आप सच जानते हैं, कृपया भगवान से डरें,’ राजा भैया की बेटी ने पोस्ट कर साधा निशाना, जानिए मां-बाप के विवाद को लेकर क्या कहा?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, पान पर चर्चा करके BJP का सफाया करेंगे. सपा पान के कारोबार को बढ़ाने का काम करेगी.हम लोग मिलकर पान पर चर्चा करेंगे. इससे ये साफ है कि अखिलेश यादव की पार्टी सपा अब हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश करेगी, जिससे भाजपा को मात दी जा सके.

इसे भी पढ़ें- शराब प्रेमी जरा ध्यान दें…होली के दिन बंद रहेंगी दारू की दुकानें, जानिए कहां लिया गया है ये फैसला…

2027 में है विधानसभा चुनाव

2027 में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा और सपा अभी से अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. भाजपा और सपा एक-दूसरे को कई मुद्दों पर लगातार घेर रहे हैं. जहां एक ओर भाजपा के पास अपनी सरकार बचाने का चैलेंज है तो सपा के पास सत्ता में वापसी का चैलेंज है. ऐसे में दोनों दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.