Rajasthan Weather: राजस्थान में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 13 से 16 मार्च के बीच राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

होली पर मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। राज्य में वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। हालांकि, 13 मार्च से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है।
राजस्थान का तापमान (12 मार्च)
- बाड़मेर – 41.2°C
- अजमेर – 35.8°C
- अलवर – 32.4°C
- जयपुर – 35.4°C
- सीकर – 33.0°C
- कोटा – 38.2°C
- चित्तौड़गढ़ – 39.7°C
- जैसलमेर – 36.8°C
- जोधपुर – 38.0°C
- बीकानेर – 34.8°C
- चूरू – 34.2°C
- श्री गंगानगर – 31.4°C
- माउंट आबू – 28.8°C
शुष्क रहा बुधवार का मौसम
12 मार्च को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बाड़मेर में अधिकतम 41.2°C और न्यूनतम 13.1°C तापमान दर्ज किया गया। हवा में 30-90% तक आर्द्रता रही।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जरूरतमंद को मिलेगा आवास…’, जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी 200 लोगों की गुहार, कहा- हर समस्या का होगा समाधान
- कांग्रेस लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने अपने पद से दिया इस्तीफा
- Mooli Paratha : सर्दियों में जरूर बनाएं मूली के पराठे, यहां जाने बिना फटे कैसे बनेंगे परफेक्ट पराठा …
- बच्चों के उद्यान में ठेकेदार का कारोबार, महापौर के निर्देश को अधिकारी दिखा रहे हैं ठेंगा?
- अहमदाबाद में 11 को इन्वेस्टर कनेक्ट : टेक्सटाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश के अवसरों की होगी प्रस्तुति
