
फतेहपुर. जिले में एक युवती और एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवती ने पहले आत्महत्या की. उसके 1 घंटे बाद लड़के ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. गांव वालों ने मारकर लटकाने की आशंका जताई है. लड़के के पिता ने भी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हमारे CM तीसमारखां हैं…होली पर अखिलेश यादव की जुबानी छीटाकशी, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्यों कहा?
बता दें कि पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र अमनी गांव का है. जहां एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं युवती के फांसी लगाने के बाद गांव के युवक ने भी आत्महत्या कर ली. वहीं गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेमसंबंध था, जिसका घर वाले विरोध कर रहे थे. इसी वजह से दोनों को मारकर लटका दिया गया और उसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार को…,’ मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का औरंगजेब की कब्र तोड़ने को लेकर बड़ा बयान, कह डाली ये बात…
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है. वहीं लड़की के घरवालों ने पुलिस को बिना जानकारी दिए लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. लड़के की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि, लड़के के पिता का आरोप है कि बेटे को मारकर टांगा गया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें