
Tejashwi congratulated Holi: बिहार समेत पूरा देश आज होली की खुमार में डूबा हुआ है. राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, गया तक होली की धूम मची है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत अन्य नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं.
तेजस्वी ने अनोखे अंदाज में दी होली की बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनोखे अंदाज में होली की बधाई दी है. उन्होंने अपनी संदेश में लिखा कि, “रंग नौकरी का, उन्नति और सद्भाव का. रंग रोजगार का, विकास और बदलाव का! नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो, खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो! यह होली आपके जीवन में सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे. बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे.”
गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूत बनाने की अपील
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित राजद परिवार ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा, मोहब्बत और सौहार्द का पैगाम देने वाला पर्व है. बिना किसी भेदभाव के हम सभी एक दूसरे से मिलकर रंगों के माध्यम से देश में एकता और भाईचारा का संदेश देते हैं. नेताओं ने सभी से मिलजुल कर होली खेलने और रंगों के त्योहार से एकता का संदेश देकर गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूत बनाने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें