
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में होली पर कोहराम मच गया। प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों कल होलिका दहन के बाद घर से फरार हुए थे। रातभर घर से गायब थे। होली की सुबह दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बहादुरगढ़ इलाके एक गांव में रहते थे। 18 वर्षीय युवक का गांव की ही कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा (12 साल) से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। होलिका दहन के बाद युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर भाग गया। सुबह दोनों के शव गढ़ के पास मिला।
ये भी पढ़ें: मातम में बदली होली की खुशियां: दो बाइकों में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
होलिका दहन के बाद हुए थे फरार
दोनों के फरार होने पर परिजनों ने तलाश करने की कोशिश की। शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव मिलने से कोहराम मच गया। दोनों के शव गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्याना रोड रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर मिला। सूचना मिलते ही आरपीएफ और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
ये भी पढ़ें: होली और जुमा एक साथ… Holi के जश्न के बाद मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, जानें संभल में कैसे हैं हालात ?
लोगों ने बताया कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दोनों के घरों में होली पर मातम पसर गया। इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। बहादुरगढ़ पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: रंगों का कोई मजहब नहीं होता… UP की इस दरगाह में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर खेली

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें