
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। होलिका दहन की रात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। होली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। यह पूरी घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे 135 पर स्थित लहंगपुर के बामी पेट्रोल पंप के पास बीती आधी रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चार घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विजय कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस सेवा 1033 से मंडलीय अस्पताल भिजवाया है। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने लालजी पुत्र झुरूलाल (30) को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Holi 2025: संभल, अलीगढ़ समेत यूपी के 27 जिलों में अलर्ट, 13 जिलों में बदला नमाज का वक्त, 64 साल बाद होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन
वहीं दो घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। एंबुलेंस में लादते समय रणजीत पुत्र रामनरेश (30) ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल राजकुमार पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद (50) की वाराणसी ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। फिलहाल बृजलाल पुत्र प्रेम उर्फ समीर (28) का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: रंगों का कोई मजहब नहीं होता… UP की इस दरगाह में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर खेली
इस संबंध में लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि अस्पताल में दो की मौत हुई है। राजकुमार के परिजन से जानकारी मिली है कि राजकुमार की वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें