Sunita Williams: पिछले 9 महीने ( लगभग 282) दिन से अंतरिक्ष (स्पेस स्टेशन) में फंसी भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौट सकती है। नासा और स्पेस-एक्स (NASA and SpaceX) ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए अपना स्पेसक्राफ्ट भेज दिया है। नासा और स्पेसएक्स ने शुक्रवार (14 मार्च, स्थानीय समयानुसार) को एक महत्वपूर्ण क्रू मिशन लॉन्च किया।

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दोनों जून बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए आठ दिवसीय मिशन पर गए थे।
समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार शाम 7:03 बजे (स्थानीय समयानुसार) फाल्कन 9 रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। रॉकेट के शीर्ष पर क्रू ड्रैगन कैप्सूल स्थापित था, जिसमें चार सदस्यीय टीम सवार थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) छोड़ सकते हैं।
‘होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे…,’ SSP ने दी चेतावनी
सुनीता विलियम्स कब लौटेंगी धरती पर
15 मार्च को जब उनका अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचेगा और डॉक करेगा, तो चारों नए अंतरिक्ष यात्री कुछ दिन समायोजन में बिताएंगे। इसके बाद वे क्रू-9 से कार्यभार संभालेंगे। क्रू-9 के सदस्य, जिनमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं, 19 मार्च को पृथ्वी के लिए रवाना होंगे।
Blood Moon: होली पर आज सुर्ख लाल दिखेगा चांद, जानें कहां-कहां नजर आएगा ‘ब्लड मून’

ट्रंप ने दोनों को धरती पर लाने का किया था वादा
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूचि ले रहे हैं। ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से जल्द लाने का वादा किया था। उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए। इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया था।
Donald Trump: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जोर का झटका, इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला
8 दिन के लिए गए थे, 281 दिन हो गए
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। इनकी यात्रा महज 8 दिन की होनी थी लेकिन उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई और फिर वह वापस नहीं लौट सका। इसके बाद से इन दोनों को वापस लाने का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब तक यह दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक