Vadodara Accident Viral Video: गुजरात के वडोदरा में सड़क हादसे का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट (Law Student) ने नशे में 120 किमी की रफ्तार से कार दौड़ाई। इस दौरान उसने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। 7 अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना 13 मार्च की रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि कार से निकला एक युवक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करता है…कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया। कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…! निकिता-निकिता, ओम नम शिवाय…! इस दौरान युवक वहां से भागने की कोशिश भी करता है। हालांकि वहां मौजूद लोग उसे पकड़ लेते हैं और जमकर पिटाई कर देते हैं।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। इसके बाद कार रुक गई। मौके पर मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। क्षतिग्रस्त हुई कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित MS यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है।
दिल्ली दंगाः वांटेड आरोपी मोहम्मद हनीफ गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद, 6 साल से फरार था
परिवार से मिलकर माफी मांगना चाहता हूं
घटना के बाद का आरोपी का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस में गिरफ्त में आरोपी की अकल ठिकाने आने के बाद पीड़ित परिवारों से मिलकर क्षमा मांगने की बात कही है। आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया कहा कि मेरी गलती माफी लायक नहीं है। मैं उस परिवार से मिलना चाहता हूं। जिसके साथ मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि सॉरी काफी नहीं है। मैंने जो गलती की है, माफी के लायक नहीं है। मैं जानता हूं कि उस परिवार ने क्या खोया है। यह कार मेरे दोस्त की है। मैं कार चला रहा था। उस समय वह नशे में नहीं था।
‘होली पर काबू में रहें, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे…,’ SSP ने दी चेतावनी
पहले “एक और राउंड” फिर “ॐ नमः शिवाय” का जाप
आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी, काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट में, कार से निकलता है, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका होता है। वह “एक और राउंड” चिल्लाते हुए सड़क पर चलने लगता है और कुछ देर बाद “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने लगता है। कार से एक अन्य शख्स को निकलते देखा जा सकता है जो घटनास्थल पर लोगों से कहता नजर आ रहा है कि गाड़ी वह नहीं चला रहा था।
आरोपी बोला- मुझे ऑटोमैटिक कार चलानी नहीं आती
घटना के दौरान ड्राइविंग कर रहे रक्षित चौरसिया ने दिव्य भास्कर को बताया- हम किशन वाड़ी गधेड़ा मार्केट से निजामपुरा जा रहे थे। हम लोग होलिका दहन मनाने के लिए मेरे दोस्त के घर पर मिले। जहां से हम मेरे कमरे की ओर चल पड़े। मेरा दोस्त मुझे कमरे तक छोड़ने आ रहा था। इस समय कार धीमी गति से चल रही थी। मैं ऑटोमेटिक कार चलाना नहीं जानता। कार ऑटोमेटिक और स्पोर्ट्स मोड में थी। इसी दौरान अचानक दुर्घटना हुई और एयरबैग खुल गया। इसलिए मैं आगे कुछ भी नहीं देख सका। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ। मेरी कार 50-60 की रफ्तार में थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक