रायपुर- प्रदेश के आईएएस औऱ आईपीएस ही नहीं बल्कि सरकार का डंडा उन भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर भी पड़ा है, जिनके दामन पर दाग लगे हैं. राज्य सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. बताया जा रहा है कि इन पुलिस अधिकारियों के खराब सीआर की वजह से सरकार ने नौकरी से हटा दिया. छत्तीसगढ़ में इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, जिसमें 15 टीआई, 18 एएसआई औऱ 9 सब इंस्पेक्टर 5 आरक्षक शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों की माने तो लोकहित में ठीक ढंग से कामकाज नहीं करने की वजह से उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. लल्लूराम डाॅट काॅम के पास बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारियों की पूरी सूची मौजूद हैं.
निरीक्षक-TI
1-जेवियर केरकेट्टा
2-रामकुमार जयसिंधु
3-फ़ैडरेक केरकेट्टा
4- श्रीमती सविता दास
5-फिल्मोन टोप्पो
6-जीतेश कुमार वानी
7-जयराम सिंह मंडावी
8-बहादूर प्रसाद बखला
9-छन्नूलाल उईके
10- श्रीमती वी. प्रभा राव
11-श्रीमती बेरना दित्य कुजूर
12-सजनु राम कोडोपी
13-विपिन किशोर कुजूर
14-मोतीलाल शर्मा
15-श्रीमती दया कुर्रे (GRP)
उप निरीक्षक- SI
1-ध्रुवदास वैषण्व
2-रामेश्वर प्रसाद रात्रे
3-खोरबाहरा राम साहू
4-दिलीप सिंह मंडावी
5-मयाराम मार्केण्डेय
6-ढाल सिंह हिरवानी
7-जगन सिंह कंवर
8-शिवकुमार साय
9- लियोस तिग्गा
अतेिरिक्त उप निरीक्षक- ASI
1-जागेश्वर सिंह नेताम
2-गिरधारी लाल बेहरा
3-पूरन सिंह परमार
4-गजानन साहू
5-वरूण कुमार साहू
6-नोबर्ट तिग्गा
7-सुशील कुमार बंछोर
8-ननकू सिंह
9-विजय गुप्ता
10-जयलाल अनार्य
11-राजेंद्र श्रीवास्तव
12-दुर्गादास धृतलहरे
13-श्रीराम धुर्वे
14-नवल किशोर दुबे
15-ध्रुव कुमार शर्मा
16-बून्दराम भारती
17-रतनलाल गेन्डरे
18-बैजनाथ भैना
प्रधान आरक्षक/आरक्षक(CID)
1-भागीरथी साहू ( प्रधान आरक्षक)
2-रविंद्र शर्मा ( प्रधान आरक्षक)
3-जगदीश पटेल ( प्रधान आरक्षक)
4-भगवान सिंह वर्मा ( आरक्षक)
5-सेवालाल बट्टी ( अारक्षक) M