DK Shivakumar: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कूड़ा संकट (Bengaluru Garbage Crisis) गहराता जा रहा है। इसी के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधायकों पर 800 करोड़ रुपये की विकास निधि की मांग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के विधायक कचरा संकट को लेकर सरकार को ब्लैकमेल कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी विधायक का नाम नहीं लिया।

‘बार-बार रोने से कश्मीर तुम्हारा नहीं हो जाएगा…’, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की झोली भर-भरकर बेइज्जती की, ‘आतंकिस्तान’ की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

बता दें कि बेंगलुरु में कूड़ा प्रबंधन में भ्रष्टाचार और माफिया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। कूड़े के मुद्दे पर विधान पार्षद एम. नागराजू ने कहा कि कचरा निस्तारण सुविधाओं की कमी के कारण कई कचरा परिवहन वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। उन्होंने शहर से कचरा साफ न होने पर भी चिंता जताई।

BJP नेता की हत्या: जमीन विवाद में मारी तीन गोली, भाजपा शासित राज्य में हत्या से मचा हड़कंप

नागराजू के सवालों पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए आरोप लगाया कि शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को नियंत्रित करने वाला एक बड़ा माफिया है। कचरा निस्तारण ठेकेदारों ने एक गिरोह बना लिया है और मानक दरों से 85 प्रतिशत अधिक कीमत लगाई है। अब, उन्होंने हमें कार्रवाई करने से रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

वडोदरा में LAW स्टूडेंट का कोहरामः 120KM की रफ्तार से दौड़ाई कार, 3 की मौत, बोला- ‘भांग पी थी, मैं जानता हूं माफी मांगने से…’, Watch Video

विधायकों पर डीके शिवकुमार का आरोप

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कचरे के मुद्दे पर विधायकों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, मैं तो बस सभी को सच्चाई बता रहा हूं कि बेंगलुरु के विधायक हमें ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनकी विकास निधि 800 करोड़ रुपये कर दी जाए।

होली पर झारखंड में बवालः गिरिडीह में जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, दुकानें फूंकीं और कई वाहनों में लगाई आग, जमकर चले पत्थर

क्यों नहीं हो पा रहा कचरे का निपटान

बेंगलुरु में कूड़े के निपटान को लेकर भी उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी दांवपेच के कारण पूरा काम रुका पड़ा है। इस योजना में लगे वाहन पिछले 3 दिनों से शहर से दूर महादेवपुरा में फंसे हुए हैं। हमें कचरा निपटान के लिए सम्मानजनक व्यवस्था करनी होगी।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m