अमित पवार, बैतूल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धूमधाम के साथ होली का त्योहार (Holi Festival) मनाया गया। गांव से लेकर शहर तक लोग हर्ष और उल्लास के साथ होली खेलते नजर आए। इसी बीच बैतूल में केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) का फाग गीत पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे झांझ मंजीरा बजाते हुए कार्यकताओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

अंतिम संस्कार के दौरान सरपंच के बंदूक से चली गोलीः 8 घायलों में बच्चे भी शामिल, मामला दर्ज

केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री और बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके का ‘फाग गीत’ पर डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, होली के अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों मंत्री दुर्गादास उइके से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान आदिवासी समाज के पारंपरिक फाग गीत की धुन पर वे खुद को रोक नहीं पाए और कार्यकर्ताओं के साथ झांझ मंजीरा बजाते हुए डांस करने लगे।

आदिवासियों की अनूठी होली: 30 फीट की उंचाई पर हवा में लटककर लिए मन्नत के फेरे, जान का जोखिम में डाल सालों से निभा रहे परंपरा, देखें वीडियो

उनका यह डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने आदिवासी समाज के लोगों को होली की बधाई दी और उनके पारंपरिक गीत-संगीत की सराहना की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H