
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुए नक्सली एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नक्सली एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है। साथ ही कहा है कि इस घटना से आदिवासी समाज में काफी नाराजगी है।
READ MORE: BIG BREAKING: मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर खुलेआम किया पोस्ट
पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मंडला जिले में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है! पुलिस ने कान्हा क्षेत्र के जिस नक्सली को मारने का दावा किया था, उसकी पहचान खटिया नारंगी गांव के हीरन सिंह के रूप में हुई है! मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा है “यह फर्जी एनकाउंटर है और हीरन निर्दोष है!” इस घटना को लेकर क्षेत्र का आदिवासी समाज भी खासी नाराजगी व्यक्त कर रहा है!
READ MORE: होली के रंग में डूबे एमपी के सीएम, डॉ. मोहन यादव ने ‘बम लहरी’ गाना गाकर बांधा समा, कलाकारों संग जमकर थिरके
जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि राज्य सरकार को इस मामले की गहराई और गंभीरता से जांच करवानी चाहिए। परिजनों की शिकायत के सभी बिंदुओं को भी इस जांच में प्राथमिकता से शामिल किया जाना चाहिए। बता दें कि अभी हाल ही में मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था। वहीं अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें