लखनऊ. वकील सौरभ वर्मा ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वकील का आरोप है कि विभूतिखंड थाने के पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर पेशाब पिलाई है. इतना ही सोने की चैन भी छीन ली है. मामले की जानकारी मिलते ही अन्य वकील मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल काटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित वकील ने थाने में 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात

बता दें कि वकील सौरभ वर्मा ने शिकायत में बताया कि होली के दिन उनके दोस्त वकील अमित का फोन आया था कि विभूति खंड पुलिस थाने में एक मामले की पैरवी करने पहुंचे हैं. जहां पुलिस वाले बदसलूकी कर रहे हैं. जिसके बाद सौरभ अपने साथी राहुल पांडे के साथ थाने पहुंचे. जहां बहुत से पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए देश से गद्दारी! प्यारभरी बातों में आकर ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, जानिए फिर कैसे खुली पोल…

इस दौरान पुलिस वालों से बात की गई तो पुलिसवालों ने सौरभ और राहुल पांडे के साथ भी बदसलूकी की. इतना ही नहीं खुद की पहचान जब दोनों ने वकील के रूप में दी तो जमकर गाली-गलौज किया. इस दौरान गले से सोने की चैन छीन ली. उसके बाद मुंह में पेशाब कर दी. जिसके बाद वकील बड़ी संख्या में थाने के बाहर इकट्ठे हो गए. इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित वकील की शिकायत पर 9 नामजद पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.