अमृतसर. पंजाब के CM Bhagwant Mann और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने शुक्रवार को ‘होला मोहल्ला’ के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका. इस दौरान आनंदपुर साहिब (रूपनगर) स्थित इस ऐतिहासिक तख्त पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

CM Bhagwant Mann ने कहा कि होला मोहल्ला उत्सव दशम गुरु गोबिंद सिंह जी की महान विचारधारा का प्रतीक है और यह भलाई व चढ़दी कला (उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा) की भावना को जागृत करने का प्रयास है.

Also Read This: स्वर्ण मंदिर में मुस्लिम युवक ने श्रद्धालुओं पर रॉड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ…

उन्होंने इसे अपने लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए कहा कि यह पर्व पंजाबियों, विशेष रूप से सिख समुदाय की वीरता का प्रतीक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार महान सिख गुरुओं के पदचिह्नों पर चलेगी और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी व सेवा की भावना को पूरी निष्ठा से निभाएगी.

CM Bhagwant Mann ने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है कि पंजाब समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है. उन्होंने प्रदेश में सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त करते हुए आशा जताई कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करता रहेगा.

Also Read This: अब आप ने की यह गलती तो नहीं मिलेगा राशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला…