
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी एमपी के खिलाड़ी मैदान में धमाल मचाएंगे. आइए जानते हैं कौन है वो एमपी के खिलाड़ी…
वेंकटेश अय्यर
इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के ओर से खेलते नजर आएंगे. केकेआर ने इन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है. वे आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

रजत पाटीदार
इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते दिखाई देंगे. आरसीबी ने उन्हें 2025 में अपना नया कप्तान बनाया है. रजत को आरसीबी ने सिर्फ 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया.

कुलदीप सेन
रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन पंजाब की ओर से खेलेंगे वैसे तो वो राजस्थान रॉयल्स के खेलते रहे हैं. लेकिन 2025 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि कुलदीप ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी भी खेला था.

आवेश खान
इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले आवेश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन 2025 के लिए उन्हें आरआर ने रिटेन नहीं किया.

आशुतोष शर्मा
रीवा जिले के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है. आशुतोष की बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये थी, लेकिन DC ने उन्हें लगभग 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें पिछले सीजन में बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था. लेकिन पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी नीलामी इस बार 11 गुना तक बढ़ गई.

माधव तिवारी
इंदौर में रहने वाले तेज गेंदबाज माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में खरीदा है. माधव ने एमपीएल में भी अच्छी बॉलिंग की थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए DC ने अपनी टीम में शामिल किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें