Rajasthan Accident CCTV: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम एक (high-speed) कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवतियां उछलकर 50 फीट दूर जा गिरीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवतियों को (ambulance) की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड में थी.
जोबनेर रोड पर होली वाले दिन हादसा
यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:50 बजे जोबनेर रोड पर हुआ. फुलेरा की ओर से एक (Swift car) तेज रफ्तार में जोबनेर की तरफ जा रही थी. करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवड़ा मोड़ पर कार को मोड़ा गया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह (wrong side) चली गई और सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी.
CCTV के सहारे ड्राइवर की तलाश
कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जा गिरीं. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को तेज गति में भगा ले गया. इस घटना का (CCTV footage) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पुलिस अब फुटेज के सहारे आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- अयोध्या-काशी की तरह जगमगाएगी कान्हा की नगरी मथुरा, योगी सरकार के विजन-2030 में लिखी विकास की नई पटकथा
- उपचुनाव से पहले ईवीएम स्थानांतरण के दावे को ओडिशा के सीईओ ने किया खारिज
- बिहार में विकास की गूंज, आरजेडी पूरी तरह कन्फ्यूज: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पलटवार
- ‘दल-बदल कानून की जद में निर्मला सप्रे’, याचिकाकर्ता ने पूछा- पार्टी में शामिल नहीं हुई तो BJP का दुपट्टा क्यों डाल लिया?
- अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका : NSA मामले की सुनवाई से इनकार, पहले हाईकोर्ट जाने का आदेश

