Rajasthan Accident CCTV: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम एक (high-speed) कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवतियां उछलकर 50 फीट दूर जा गिरीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवतियों को (ambulance) की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड में थी.
जोबनेर रोड पर होली वाले दिन हादसा
यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:50 बजे जोबनेर रोड पर हुआ. फुलेरा की ओर से एक (Swift car) तेज रफ्तार में जोबनेर की तरफ जा रही थी. करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवड़ा मोड़ पर कार को मोड़ा गया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह (wrong side) चली गई और सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी.
CCTV के सहारे ड्राइवर की तलाश
कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जा गिरीं. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को तेज गति में भगा ले गया. इस घटना का (CCTV footage) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पुलिस अब फुटेज के सहारे आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- मानसून सत्र से पहले सरकार को सताया हंगामे का डर, बुलाई सर्वदलीय बैठक : ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में SIR को लेकर विपक्ष एकजुट, सरकार के घेराबंदी की तैयारी
- अंधेरे से उजाले की ओर: नक्सलियों के आतंक को भेदकर बनाई नवोदय में जगह, CM बोले- बदल रहा बस्तर, अब पूवर्ती क्षेत्र से एक नहीं हजारों ‘अर्जुन’ निकलेंगे…
- छत्तीसगढ़ विधानसभा : भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मुद्दा, सीबीआई जांच की रखी मांग, राजस्व मंत्री ने ईओडब्ल्यू को बताया जांच में सक्षम, कार्यवाही का दिया हवाला…
- भरे बाजार में चली गोलियां, शातिर हुए फरार
- हिंदू छात्राओं का मुस्लिम नाम से Video बनाने का आरोप: स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ABVP और परिजनों का उग्र प्रदर्शन, नेशनल हाइवे किया जाम