Rajasthan Accident CCTV: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम एक (high-speed) कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवतियां उछलकर 50 फीट दूर जा गिरीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवतियों को (ambulance) की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की स्पीड में थी.
जोबनेर रोड पर होली वाले दिन हादसा
यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 6:50 बजे जोबनेर रोड पर हुआ. फुलेरा की ओर से एक (Swift car) तेज रफ्तार में जोबनेर की तरफ जा रही थी. करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवड़ा मोड़ पर कार को मोड़ा गया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह (wrong side) चली गई और सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी.
CCTV के सहारे ड्राइवर की तलाश
कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जा गिरीं. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को तेज गति में भगा ले गया. इस घटना का (CCTV footage) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पुलिस अब फुटेज के सहारे आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई