
Rajasthan News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह दुखद समाचार साझा किया।

ग्राम जमालपुर में हुआ अंतिम संस्कार
कदम सिंह का अंतिम संस्कार 15 मार्च की दोपहर 4 बजे उनके पैतृक गांव जमालपुर, जिला गुड़गांव (हरियाणा) में संपन्न हुआ। इस खबर के बाद मंत्री समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पूर्व रेलवे अधीक्षक रहे थे कदम सिंह
कदम सिंह रेलवे विभाग में अधीक्षक पद पर अजमेर में कार्यरत थे। उनके निधन से अजमेर व अलवर में भी शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि परिवार के कई सदस्य अजमेर में रहते हैं और मंत्री के समर्थकों की संख्या अलवर में भी बड़ी है।
CM भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल के समय में परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
गुरुग्राम अस्पताल में हुआ निधन
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, कदम सिंह की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- फंदे पर झूल गई गर्भवती महिला : मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- Punjab : मंदिर पर ग्रेनेड हमला, सीएम मान ने की घटना की निंदा, कहा – प्रदेश में शांति भंग करने की हो रही कोशिश