Rajasthan News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह दुखद समाचार साझा किया।

ग्राम जमालपुर में हुआ अंतिम संस्कार
कदम सिंह का अंतिम संस्कार 15 मार्च की दोपहर 4 बजे उनके पैतृक गांव जमालपुर, जिला गुड़गांव (हरियाणा) में संपन्न हुआ। इस खबर के बाद मंत्री समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
पूर्व रेलवे अधीक्षक रहे थे कदम सिंह
कदम सिंह रेलवे विभाग में अधीक्षक पद पर अजमेर में कार्यरत थे। उनके निधन से अजमेर व अलवर में भी शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि परिवार के कई सदस्य अजमेर में रहते हैं और मंत्री के समर्थकों की संख्या अलवर में भी बड़ी है।
CM भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल के समय में परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
गुरुग्राम अस्पताल में हुआ निधन
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, कदम सिंह की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया।
पढ़ें ये खबरें
- MP में नरबलि! सिर धड़ से अलग किया, चबूतरे के पास रखा और…, इलाके में सनसनी
- मौत ने लगाया ‘जिंदगी पर ब्रेक’: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर, सपा नेता की मां समेत 3 की उखड़ी सांसें, मचा कोहराम
- पहाड़ों में ले जाकर कैब ड्राइवरों की हत्या कर खाई में फेंक देते था लाश… दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा SERIAL KILLER अजय, 25 साल से था फरार
- दलाई लामा की 6 आदतें जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को बदल सकती हैं – ये आपकी सोच से भी ज्यादा आसान है
- अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश : USA और कनाड़ा के लोगों को जाल में फंसाकर करोड़ों की ठगी, बिहार के 9 आरोपी गिरफ्तार