Rajasthan News: 15 मार्च की तड़के हुई एटीएम लूट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 37 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।

इस तरह हुई लूट?
घटना रात 3:11 बजे झुंझुनूं के रोड नंबर तीन पर स्थित एटीएम में हुई। बदमाश सफेद रंग की कार में आए और गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला। 13 मार्च को एटीएम में 39 लाख रुपये से ज्यादा कैश डाला गया था। लूट के वक्त मशीन में 500 और 100 रुपये के नोट मौजूद थे। गैस कटर से काटते समय दो गड्डियां जल गईं, जिन्हें बदमाश मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद रंग की कार गुढ़ा मोड़ से आती दिख रही है। कार 11-12 मिनट तक एटीएम के सामने खड़ी रही, उसी दौरान एटीएम काटकर लूटपाट की गई। वारदात के बाद कार बगड़ रोड की तरफ फरार हो गई।
पुलिस जांच में तेजी
पुलिस एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। सफेद कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस करने की कोशिश जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई