Rajasthan News: 15 मार्च की तड़के हुई एटीएम लूट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 37 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।

इस तरह हुई लूट?
घटना रात 3:11 बजे झुंझुनूं के रोड नंबर तीन पर स्थित एटीएम में हुई। बदमाश सफेद रंग की कार में आए और गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला। 13 मार्च को एटीएम में 39 लाख रुपये से ज्यादा कैश डाला गया था। लूट के वक्त मशीन में 500 और 100 रुपये के नोट मौजूद थे। गैस कटर से काटते समय दो गड्डियां जल गईं, जिन्हें बदमाश मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद रंग की कार गुढ़ा मोड़ से आती दिख रही है। कार 11-12 मिनट तक एटीएम के सामने खड़ी रही, उसी दौरान एटीएम काटकर लूटपाट की गई। वारदात के बाद कार बगड़ रोड की तरफ फरार हो गई।
पुलिस जांच में तेजी
पुलिस एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। सफेद कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस करने की कोशिश जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral