Rajasthan News: 15 मार्च की तड़के हुई एटीएम लूट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 37 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।

इस तरह हुई लूट?
घटना रात 3:11 बजे झुंझुनूं के रोड नंबर तीन पर स्थित एटीएम में हुई। बदमाश सफेद रंग की कार में आए और गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला। 13 मार्च को एटीएम में 39 लाख रुपये से ज्यादा कैश डाला गया था। लूट के वक्त मशीन में 500 और 100 रुपये के नोट मौजूद थे। गैस कटर से काटते समय दो गड्डियां जल गईं, जिन्हें बदमाश मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद रंग की कार गुढ़ा मोड़ से आती दिख रही है। कार 11-12 मिनट तक एटीएम के सामने खड़ी रही, उसी दौरान एटीएम काटकर लूटपाट की गई। वारदात के बाद कार बगड़ रोड की तरफ फरार हो गई।
पुलिस जांच में तेजी
पुलिस एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। सफेद कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस करने की कोशिश जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा : फिल्म ‘द राजा साहब’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक लगी आग, सैकड़ों दर्शकों की जान जोखिम में… पर कोई हताहत नहीं
- सैनिकों की नाक से बहने लगा खून, करने लगे खून की उल्टी.., अमेरिका ने वेनेजुएला में किया था ‘रहस्यमयी हथियारों’ का इस्तेमाल ; बंद पड़ गए थे मादुरोके सभी रडार
- मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी उपवास आंदोलन, नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- गांधी जी की विरासत को मिटाने के लिए षड्यंत्र कर रही भाजपा
- Rajasthan School Closed: राजस्थान में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 12 जनवरी से फिर स्कूलों में छुट्टी
- जमीन नहीं, जी का जंजाल! राह चलते किसान को बदमाशों ने मारी गोली, तीन राउंड हुई फायरिंग, आरोपी फरार, घायल की हालत नाजुक

