
कुंदन कुमार, पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होली लोग आज भी याद करते हैं. उनके दौर में कुर्ता फाड़ होली खास आकर्षण हुआ करती थी. हालांकि अब उनके इस कुर्ता फाड़ होली खेलने की परंपरा को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आगे बढ़ा रहे है. तेज प्रताप यादव आज अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर कुर्ता फाड़ होली खेली. उनके होली खेलने के दौरान का कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीएम आवास के बाहर लगाई आवाज- ‘कहां हैं पलटू चाचा’
होली खेलने के दौरान का तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीएम नीतीश को खोजने निकल जाते हैं. दरअसल होली खेलने के दौरान तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकले, सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ था. जैसे ही तेज प्रताप सीएम आवास के सामने से गुजरे, उन्होंने उस ओर देखते हुए आवाज लगाई- “कहां हैं पलटू चाचा?”. इस दौरान उनके समर्थक “तेज प्रताप भैया जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए उनके पीछे-पीछे चल रहे थे.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं नजर आईं. वीडियो में दिख रहा है कि अधिकतर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे. कई बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे, जो ट्रैफिक नियमों का साफ उल्लंघन था. खास बात यह थी कि एक बाइक पर बिना हेलमेट पहने एक पुलिसकर्मी भी नजर आया, जो चर्चा का विषय बन गया है.
बीजेपी ने तेज प्रताप पर साधा निशाना
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि, तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की पुरानी संस्कृति को दोहराया है. उन्होंने कहा कि, जब लालू-राबड़ी का शासन था, तब इसी तरह का कुशासन देखने को मिलता था. उस दौर में अफसरों से तंबाकू मंगवाना, पुलिसकर्मियों से गाने गवाना आम बात थी. कुंतल कृष्ण ने कहा कि, तेज प्रताप भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता की सरकार नहीं है, अब बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें