मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछले 5 साल के कार्यकाल में केवल घृणा और असहिष्णुता का माहौल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में फिल्मी सितारों को भी निशाना बनाया गया। उर्मिला ने कहा कि अब बातें करने में भी डर लगता है।
उर्मिला ने इसके बाद पीएम मोदी अपर भी निशाना साधा। उर्मिला ने कहा कि मोदी पांच साल से मनमानी कर रहे हैं, लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह पांच साल सो देश के पीएम हैं, लेकिन एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।