
इटावा. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक डंफर में जा घुसी. हादसे में एक युवक और बच्चे की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव किया. हमले में 3 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- 1 महिला, 5 युवक और दरिंदगी का खेलः पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर उसकी पत्नी से मिटाई हवस की प्यास
बता दें कि घटना कानपुर-आगरा हाइवे पर नगला तलब गांव के पास घटी. जहां लालू दोहरे (35) और छुटकू (8) बाइक से कहीं गए थे औऱ अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान आगे चल रहे डंफर से जा भिड़ी. हादसे में दोनों बाइक सवार की जान चली गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.
इसे भी पढ़ें- हवस की ऐसी भूख! 5 साल की बच्ची को किया अगवा, फिर जंगल में ले जाकर किया रेप, फिर…
ग्रामीणों ने डंफर पर जमकर पथराव किया. इसके अलावा 2 और वाहनों पर पथराव कर 3 लोगों को घायल कर दिया. जिससे मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. मामले की जानकरी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और पथराव में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें