Bihar Weather: होली के बाद अब चैत्र महीने की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही मौसम में भी बदलाव के संकेत नजर आने लगे हैं. हाल के दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ समय के लिए राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है. दिन में कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, जहां बादल नहीं दिखेंगे, वहां तापमान में वृद्धि हो सकती है.

हवा में बनी रहेगी ठंडक 

वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम भारत के पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन बिहार में मौसम शुष्क ही बना रहा. धीरे-धीरे बादल पूर्व के ओर बढ़ रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्रों से चलने वाली ठंडी हवाएं पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ रही हैं. इस वजह से बिहार के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. खासतौर पर सुबह और शाम में लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. जिन जगहों पर दिन के समय बादल रहेंगे, वहां का तापमान कम रहेगा, जबकि शेष जगहों का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. 16 या 17 मार्च से पर्वतीय इलाकों से ठंडी हवा बिहार में पहुंचने लगेगी. इस वजह से दिन में धूप तो रहेगी, लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. हिमालय के तराई वाले जिलों में बादल दिखाई देने की उम्मीद ज्यादा है. 

आज का ऐसा रहेगा मौसम

आज बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है. बक्सर, कैमूर (भभुआ), भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, औरंगाबाद, जमुई, बांका, रोहतास, नालंदा, नवादा, सीवान, सारण, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर और वैशाली जिलों के भागों में दिन के समय तापमान 36-40°C (सामान्य से अधिक) के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. 16 और 17 मार्च को बक्सर, कैमूर (भभुआ), भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, खगड़िया और मुंगेर जिलों के भागों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर