मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दीपका एसईसीएल साइडिंग पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर जा रही मालगाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे के बाद से रेलवे ट्रैक भी जाम हो गया, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित हो रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. इसके अलावा रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत में लगे हुए हैं.

बता दें, SECL का रेलवे ट्रैक ओपन था और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. ओपन फाटक होने के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. इस घटना ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-
- राजद ने मदरसा बोर्ड कार्यक्रम को बताया फर्जी, नीतीश पर BJP-RSS को खुश करने का आरोप
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा – पुनर्विवाह करने तक ससूर से भरण-पोषण लेने की हकदार है विधवा बहू
- दिल्ली-UP, हरियाणा-पंजाब या फिर कोलकाता…दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए BSRTC की बड़ी घोषणा, इस दिन से शुरू होगी बस टिकट बुकिंग
- Ganesh Chaturthi 2025: राजधानी में बन रही बप्पा की अद्भुत प्रतिमाएं, धान, सुपारी, बटन-धागा, नोटों और चंदन की लकड़ी से तैयार हो रही Eco-freindly मूर्तियां…
- मुख्यमंत्री माझी ने “मानव-हाथी सह-अस्तित्व” पर वैश्विक कार्यशाला का किया उद्घाटन