नैनीताल. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक ने नई बाइक खरीदी थी और नमाज पढ़ने के बाद दोस्त के साथ घूमने निकला था.

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड की है. मोहम्मद कैफ ने नई बाइक खरीदी थी. शाम को वह नमाज पढ़ने के बात दोस्त अयान के साथ बरेली की तरफ घूमने निकला था. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 2 जिंदगी: सड़क हादसे में दो की उखड़ी सांसें, जानिए कैसे मौत के मुंह में समाए

जहां इलाज के दौरान मोहम्मद कैफ ने दम तोड़ दिया. कैफ दो बहनों का इकलौता भाई था. जिसकी एक बहन देहरादून में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. टक्कर मारने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया, कार की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजरः पिकअप में सवार होकर गंगा नहाने जा रहे थे कुछ लोग, फिर जो हुआ…