
शब्बीर अहमद, भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। शनिवार को रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएसओ प्रमाणन के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल मिलेगा।
मध्य प्रदेश भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी, विदिशा शामिल है। इन स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता मानकों को अपनाया गया है। यह आईएसओ प्रमाणपत्र पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली प्रमाण पत्र यात्रियों को पर्यावरणीय गुणवत्ता, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, गाड़ी की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला
अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने ठोस और तरल कचरे के वैज्ञानिक निपटान, रीसाइक्लिंग, ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है। प्लेटफार्मों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है। साथ ही जल-संरक्षण उपायों को अपनाकर पानी की बचत की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत 2 की मौत: तहसीलदार, टीआई-एएसआई समेत कई घायल, BNS की धारा 163 लागू, ये है पूरा मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें