Ajinkya Rahane, IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे. उन्हें केकेआर ने अपना कप्तान चुना है. इस बार मैदान पर कदम रखते ही वो एक बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे. जानिए…

Ajinkya Rahane, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. 22 मार्च से नए सीजन का आगाज होना है. इस बार 10 में 5 टीमों ने कप्तान बदले हैं. कप्तान बदलने वाली टीमों में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी शामिल है, पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने खिताब जीता था, लेकिन इस बार अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी गई है. रहाणे पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि उन्हें इस टीम ने अचानक कप्तान बना दिया.
दाएं हाथ के सीनियर बल्लेबाज Ajinkya Rahane मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड थे, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें केकेआर ने 1.35 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. केकेआर को पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेलना है. यह सीजन का ओपनिंग मुकाबला होगा, इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही रहाणे आईपीएल के इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
पहले इन 2 टीमों की कप्तानी कर चुके हैं Ajinkya Rahane
रहाणे ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के लिए कप्तानी की शुरुआत की थी.
इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान बने. आखिरी बार रहाणे ने आईपीएल 2019 में RR की कप्तानी की थी. अब केकेआर को लीड करेंगे. इस तरह वो तीन टीमों के कप्तान बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे.
रहाणे को आईपीएल में काफी ज्यादा अनुभव है. अब तक आईपीएल में 185 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे ने 2 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं.
श्रेयस अय्यर भी बनाएंगे नया रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में KKR को खिताब जिताया था, लेकिन टीम से रिलीज होने के बाद वो मेगा ऑक्शन में गए और पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें खरीदा. इस सीजन वो पंजाब की कप्तानी करते दिखेंगे. PBKS के लिए डेब्यू करते ही अय्यर भी तीन टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें