भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में कोरापुट जिला अंतर्गत जयपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से वहां पहुंच चुके हैं. मंच पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दोनों केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता विजय महापात्र के साथ दोनों लोकसभा एवं विधानसभा के उम्मीदवार उपस्थित हैं.
Happy to be in Odisha. Watch my speech in Koraput. https://t.co/mi2PCQuvnl
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2019
गौरतलब है कि जनसभा बांकवीजा मैदान में होगी. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बांकबीजा मैदान में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सभा स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
कोरापुट एवं नवरंगपुर लोकसभा सीट के साथ 14 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए एकंबा मैदान के पास 3 अस्थाई हेलीपैड बनाये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 45 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात की गई है. दक्षिणांचल डीआईजी हिमांशु लाल के नेतृत्व में 4 एसपी, 10 अतिरिक्त एसपी, 30 डीएसपी एवं 150 पुलिस अधिकारी नियोजित किए गए हैं.