
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, तो वहीं कई जगहों पर मौसम शुष्क बना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सागर, सतना, पन्ना, अनूपपुर, दमोह, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और मैहर जिलों में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 17 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर ड्रायफ्रूट से बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 और 20 मार्च को बारिश के आसार हैं। राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिविटी के चलते बारिश की संभावना है। बारिश के चलते राज्य में लगातार बढ़ते तापमान में गिरावट आएगी। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 1 से 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।
रविवार को सागर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। जबकि अन्य सभी संभागों के जिलों में मौसम सूखा ही रहा। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में सामान्य के मुकाबले रविवार को तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहा। शनिवार के मुकाबले रविवार को 1 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: एमपी विधानसभा बजट सत्र का 5वां दिन, कैबिनेट के साथ ‘छावा’ मूवी देखने जाएंगे CM डॉ मोहन, बैतूल में बनेगा एमपी का पहला कंजर्वेशन, भोपाल के इन इलाकों में आज बत्ती रहेगी गुल
वहीं नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और रतलाम में भी पारा 39 डिग्री के आसपास रहा। देवास की रात सबसे गर्म रही। यहां 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें