
नरेश शर्मा, रायगढ़. शहर के कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में आज सुबह 7 बजे से भीषण आग लग गई है. गोदाम में रखे बिजली के तारों के साथ-साथ ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गए हैं. अब तक 20 से 25 लाख का नुकसान बिजली विभाग को हो चुका है. वहीं ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल की वजह से आग और धुआं तेजी से फैलते जा रहा है, जिससे लोगों का दम घुटने लगा. गोदाम से लगे गजानंदपूरम कालोनी के अलावा अन्य दो कालोनियों में रहने वाले रहवासियों को दूसरी जगह भेजा गया. सूचना मिलने पर एक-एक कर 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

स्टोर रूम से लगी दीवार के कारण कालोनी के एक मकान में आग लग गई. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की मदद से मकान में लगी आग को बुझाया गया और वहां के निवासियों की जान बचाई गई.


वहीं पूरे कालोनी में भी धुआं भरने से लोगों का दम घुटने लगा था. खतरे को देखते हुए रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कलेक्टर के निर्देश पर मुनादी कर गजानंदपूरम कालोनी और अन्य दो कालोनी के रहवासियों को तत्काल मकानों को खाली करने की अपील की. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने डाक्टरों की मौजदूगी में एंबुलेंस और बसों की व्यवस्था करके मकानों को खाली कराते हुए दूसरी जगह शिफ्ट किया.


पड़ोसी जिलों से ली जा रही मदद: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल
आगजनी को लेकर जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि सब स्टेशन में भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर और केबल वायर रखे हुए थे जिसमें आग लगी और आग लगने का कारण अभी पता नही चला है. इस आगजनी में किसी प्रकार भी जनहानि नही हुई है. हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग इससे सुरक्षित रहें. आग पर काबू पाने पड़ोसी जिलों से भी मदद ली जा रही है. सब स्टेशन की दीवार से लगे हुए गजानंदपूरम कालोनी के कुछ हिस्से को खाली करवाया गया है, सभी घरों से गैस सिलेंडर हटवा लिये गए हैं लोगों को लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. कालोनी के बाहर दो एंबुलेंस खड़ी करा दी गई किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो अपना चेकअप करा सकते है.

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
इस संबंध में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मनीष तनेजा और स्टोर विभाग की अधिकारी गुंजन शर्मा का कहना है कि आगजनी में अब तक 20 से 25 लाख का नुकसान होनें की आशंका है. फैलती आग को रोकने के लिये आसपास के उद्योगों व नगर निगम की फायर बिगेड की सहायता ली गई है.
बच गए करोड़ों के ट्रांसफार्मर
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आज ही राजधानी रायपुर से 100 से अधिक नये ट्रांसफार्मर रायगढ़ के इस स्टोर में पहुंचे थे, जो गाड़ियों में लोड होने के चलते बच गए. इसके अलावा अंदर रखे नये ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में नही आए हैं.
पिछले वर्ष भी हुई थी गोदाम में भीषण आगजनी
बता दें, पिछले साल भी इस गोदाम में आग लगी थी, जिसे 15 फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया था. पिछले साल की आगजनी में कम से कम डेढ़ करोड़ से 2 करोड का नुकसान हुआ था. आज हुई आगजनी में भी लाखों रूपये तक के ट्रांसफार्मर व तार को जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. भीषण गर्मी और तेज हवाओं के साथ तेल आग को और भी भड़काने का काम कर रही हैं. ऐसे में कई फायर ब्रिगेड की टीमें आग को बूझाने में जुटी हुई हैं. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं बार-बार आग लगने के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी फिलहाल कोई जवाब नही दे पा रहे हैं.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. उनकी उपस्थिति में एनटीपीसी, जिंदल, अडानी व नलवा की कई फायर बिग्रेड पहुंची और फैलती आग पर काबू पाने के लिये भी युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.

देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें