राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में कई जगहों के नाम बदले गए है। इसी कड़ी में अब रीवा शहर का नाम बदलने की मांग की गई है। एमपी विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने कहा कि रीवा का नाम समदड़िया शहर कर दिया जाए। यह हर कोई कह रहा है। इस ओर गंभीरता से विचार करें।

तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को एमपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। सबसे पहले एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने होली के त्योहार की शुभकामनाएं। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। विधायक अभिजीत शाह के सवाल का ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिखित में जवाब दिया। मध्य प्रदेश में आबादी क्षेत्र से दूर मजरे-टोले बसाहटों में 10 घंटे बिजली मिल रही है।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: मंडला एनकाउंटर पर चर्चा की मांग, कांग्रेस ने लगाया स्थगन प्रस्ताव, मऊगंज की घटना पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी ने जताया दुख

वहीं विधायक अभय मिश्रा ने सतना में रिडेंशिफिकेशन योजना पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि तीन हजार करोड़ की जमीन 155 करोड़ में दे दी। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि जमीनें बेची नहीं गई है। रिडेंशिफिकेशन के लिए दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: जब्त GOLD किसका ? सौरभ शर्मा पर सदन से लेकर सड़क तक संग्राम, परिवहन घोटाले का सबूत लेकर लोकायुक्त जाएगा कांग्रेस विधायक दल

इसी प्रश्न के बीच कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने रीवा का नाम बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि रीवा का नाम समदड़िया शहर कर दिया जाए। रीवा में हर कोई यह कह रहा है। इस ओर गंभीरता से विचार करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H