भुवनेश्वर: नबा दास हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उनकी पत्नी मिनती दास ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा है, ताकि वह इस मामले की सीबीआई जांच की आधिकारिक रूप से मांग कर सकें.

हाल ही में ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा था कि यदि दास का परिवार इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है, तो उन्हें इसके लिए लिखित अनुरोध करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 मार्च को मिनती दास ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने मुलाकात की अपील की है. उनका उद्देश्य औपचारिक रूप से सीबीआई जांच की मांग करना है. जब इस संबंध में संपर्क किया गया, तो नबा दास के बेटे विशाल कुमार दास ने पुष्टि की कि उन्होंने यह पत्र ईमेल और डाक दोनों माध्यमों से मुख्यमंत्री को भेजा है.
गौरतलब है कि 29 जनवरी 2023 को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में नबा दास को कथित रूप से पूर्व एएसआई गोपाल दास ने गोली मार दी थी. इसके बाद भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच ओडिशा क्राइम ब्रांच को सौंपी थी.
For Odisha News Click
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Flipkart Big Billion Days 2025: 30,000 रुपये तक के बजट में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और डील्स
- वोट बैंक बचाने के लिए घुसपैठियों की चिंता, बिहार की नहीं बेगूसराय में गरजे अमित शाह
- World Athletics Championship: 40 सेंटीमीटर से मेडल चूके सचिन यादव, नीरज चोपड़ा ने भी किया निराश, त्रिनिदाद-टोबैगो ने जीता गोल्ड
- पति, पत्नी, वो और मौत का खेल! संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की थमी सांसें, परिजनों ने पुलिस को बहू के बारे में जो बताया…
- भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक बनी Tata Altroz, Bharat NCAP से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग