Orry Drank Alcohol During Vaishno Devi Darshan: बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं। वैष्णो देवी के दर्शन (
Vaishno Devi Temple) करने दौरान होटल में शराब पीने को लेकर ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ कटरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कानून के अनुसार, कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है।

एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब जैसी चीजों को बर्दाश्त न करने की मिसाल पेश की जा सके। ये आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और देश के नियमों का उल्लंघन करने वाले और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं की इज्जत ना करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम भी बनाई गई है।

इस पूरे मामले पर अभी तक ओरी का कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि 15 मार्च को ओरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक प्राइवेट होटल में अपने साथियों संग पार्टी करते दिखे थे। इस फोटो में शराब की बोतल भी देखने को मिली थी। ओरी का ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है।
मना करने के बावजूद ओरी ने दोस्तों संग पी शराब
ओरी के साथ-साथ उनके 8 दोस्तों दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना भी इस मामले में शामिल हैं। इन सभी को बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि ऐसे दिव्य माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है। इसके बावजूद ओरी ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी।
अपनी ही गलती से फंसे ओरी?
दरअसल ओरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, दिसमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में साफ तौर पर शराब की बोतलें दिखाई पड़ रही थीं, जो वहां टेबल पर रखी थीं। इस मामले में रेयासी के एसएसपी ने कानून तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी कानून का पालन नहीं करेंगे और शांति को भंग करेंगे, खास कर ड्रग्स और अल्कोहल के ज़रिए, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा है कि इस तरह के व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस है, कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक