शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पाडकास्ट में मध्य प्रदेश के एक गांव की तारीफ की है। जिसे मिनी ब्राजील के नाम से जाना जाता है। इस गांव से 80 नेशनल प्लेयर निकल चुके हैं। इस गांव में और आसपास के इलाकों में कुल 12 फुटबॉल क्लब है। प्रधानमंत्री भी इस गांव के मुरीद हो गए और उन्होंने अमेरिकी पोडकास्टर को दिए एक इंटरव्यू में इस गांव का जिक्र करते हुए जमकर तारीफ की।

अमेरिकी पोडकास्ट के बाद से चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में मध्य प्रदेश के शहडोल के बिचारपुर गांव का जिक्र किया। जिसके बाद से यह आदिवासी बाहुल्य गांव चर्चा में आ गया। आइए जानते है इस गांव के बारे में… आखिर इसे मिनी ब्राजील क्यों कहा जाता है, पीएम मोदी ने इसका जिक्र क्यों किया…

फुटबॉल के प्रति दीवानगी ने दिलाई ‘मिनी ब्राजील’ की पहचान

बताया जाता है कि बिचारपुर गांव कभी अवैध शराब और नशीले पदार्थों का अड्डा हुआ करता था। हर कोई यहां नशे की गिरफ्तर में था, लेकिन अब कहानी बदल चुकी है। गांव के बिगड़ते हालात और युवाओं के प्रभावित होते करियर के बीच कुछ युवाओं ने फुटबॉल खेलना शुरू किया। फिर धीरे-धीरे क्रेज बढ़ने लगा और देखते ही देखते सभी युवा फुटबॉल खेलने लगे। अब इस गांव को फुटबॉल के उभरते सितारों के लिए जाना जाता है। गांव के लोगों में फुटबॉल के प्रति दीवानगी की वजह से ही इसे ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से जाना गया।

मिशन फुटबॉल

पूर्व नेशनल प्लेयर और कोच रईस अहमद ने इस गांव के युवाओं की प्रतिभा को पहचाना। उनके पास संसाधन तो नहीं थे, लेकिन हौसला कुछ करने का था। फिर क्या उन्होंने युवाओं को फुटबॉल सिखाना शुरू किया और कुछ ही वर्षों में फुटबाल इतना मशहूर हो गया कि इस गांव की पहचान ही फुटबॉल से होने लगी।

1200 फुटबॉल क्लब, 80 नेशनल खिलाड़ी

बीते ढाई दशक में लोग नशा छोड़कर देशभर में नाम कमा रहे है। इस गांव से करीब 80 खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। पीएम मोदी ने बताया कि अब यहां फुटबाल क्रांति नाम से एक कार्यक्रम भी चल रहा है। इसके तहत युवाओं को खेल की ट्रेनिंग दी जाती है। शहडोल और उसके आस-पास के काफी बड़े इलाके में 1200 फुटबॉल क्लब बन चुके हैं।

पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गांव का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने यहां कि आदिवासी महिलाओं-युवाओं से मुलाकात की थी। पीएम ने युवकों से पूछा था कि आप कहां से हैं, तो युवकों का जवाब था कि मिनी ब्राजील से हैं। इसके बाद युवकों ने पीएम मोदी को गांव की कहानी बताई थी। अमेरिकी पोडकास्टर को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र भी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H