
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित पंजाब सरकार के उद्योग भवन के स्टोर से एक महत्वपूर्ण फाइल चोरी हो गई. यह फाइल सेक्टर-18 की कोठी नंबर 560 से जुड़े दस्तावेजों से संबंधित थी.
चोरी का पता लगने पर पंजाब सरकार के औद्योगिक, वाणिज्य एवं प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी) के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजबीर सिंह (IAS) ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना-3 में मामला दर्ज किया गया.
Also Read This: पंजाब में गर्मी का अलर्ट: बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्टोर और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके अलावा, स्टोर में ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.
चोरी हुई फाइल एक हवेली से संबंधित दस्तावेजों की थी, जो बेहद अहम मानी जा रही है. चूंकि शिकायत खुद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की है, इसलिए मामला संवेदनशील हो गया है और पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.
संदिग्धों पर पुलिस की नजर
पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है, जो चोरी के दिन या उससे पहले स्टोर के आसपास देखे गए थे.
एक एंगल से यह भी जांच हो रही है कि यदि चोर का मकसद सिर्फ चोरी करना होता, तो वह पैसे या कोई ऐसी वस्तु ले जाता जिसे बेचकर लाभ कमाया जा सके. लेकिन सिर्फ एक खास फाइल चोरी करना यह दर्शाता है कि इसे वही व्यक्ति ले गया होगा, जिसे इससे फायदा हो सकता है.
इसी आधार पर पुलिस उन लोगों पर नजर रख रही है, जिन्हें इस फाइल की चोरी से कोई लाभ हो सकता है.
Also Read This: टैक्स वसूली को लेकर एक्शन में नगर निगम प्रशासन, इमारतें सील…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें