Rajasthan News: अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस के एएसआई कालूराम मीना और उनकी पत्नी धापू देवी की मौत हो गई। हादसा रैणी के पास हुआ, जब एएसआई कालूराम मीना अपनी कार का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

पत्नी की इलाज के दौरान मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान उनकी पत्नी धापू देवी कार के अंदर बैठी थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले रैणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे से मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाली कार की पहचान करने में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ का ऊर्जा क्रांति की ओर मजबूत कदम: साय सरकार के नेतृत्व में सफल हो रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है लक्ष्य
- एमएड सत्र 2025-27 के लिए अंतिम चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश: नाबालिग ने दर्ज कराया था रेप का केस, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
- आदतन अपराधी की शिकायत करना पड़ा महंगा, बदमाशों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, Video Viral