Rajasthan News: अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस के एएसआई कालूराम मीना और उनकी पत्नी धापू देवी की मौत हो गई। हादसा रैणी के पास हुआ, जब एएसआई कालूराम मीना अपनी कार का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

पत्नी की इलाज के दौरान मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान उनकी पत्नी धापू देवी कार के अंदर बैठी थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले रैणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे से मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाली कार की पहचान करने में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- लाठीचार्ज में दो बीजेपी नेता की मौत! एसओ समेत 6 सस्पेंड, 6 अन्य पर भी हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
- Rajasthan News: बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर विधायक ने कहा- अगर दोषी होगी तो जेल जाएगी
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को माना अविश्वसनीय
- खाद मांगने पर मिले लात और मुक्के: रीवा में आदिवासी किसान को पुलिस ने पीटा, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
- नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- मार्च 2026 तक साकार होगा नक्सलमुक्त भारत का संकल्प