Rajasthan News: अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस के एएसआई कालूराम मीना और उनकी पत्नी धापू देवी की मौत हो गई। हादसा रैणी के पास हुआ, जब एएसआई कालूराम मीना अपनी कार का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

पत्नी की इलाज के दौरान मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान उनकी पत्नी धापू देवी कार के अंदर बैठी थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले रैणी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर अलवर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे से मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाली कार की पहचान करने में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Morning News: आज आईजीआईएमएस में बाल हृदय योजना को लेकर लगाया जाएगा चिकित्सा शिविर, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 14 May Horoscope : इस राशि के जातक सोच समझकर करें निवेश, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के प्रमुख संवाददाता सत्या राजपूत को वीर महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मानित
- Bihar News : 20 सूत्री की पहली बैठक में सवालों की बौछार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर उठे मुद्दे
- मानस शुक्ला मामले में हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार का बताया अवैध क्रेशर, चपेट में आने से 12 साल के बच्चे को गंवाना पड़ा था हाथ