Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 2 दिनों से बिहार में बारिश हो रही है. सोमवार को तो कुछ जिलों में ओले भी गिरे. इस वजह से मौसम बेहद सुहावना हो गया. ठंडी हवाएं चल रही है. तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. दिन में धूप और हवाओं का बहाव जारी रहेगा. फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. 21 मार्च से 23 मार्च तक बिहार के कई जिलों में वर्षा होने की स्थिति बन रही है.

आज का मौसम


आज यानी 18 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. अगले 24 घंटे में बांका, मुंगेर, भागलपुर, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के भागों में अधिकतम तापमान 34-38°C (सामान्य से अधिक) एवं राज्य के अन्य भागों में 32-34°C के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

यहां होगी बारिश

एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. 21 मार्च को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है और 22 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है. वहीं, 23 मार्च को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, भागने के क्रम में दबोचा गया एक अपराधी