
राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरी घटना उदयनगर थाना क्षेत्र की है।
हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, उदयनगर-बागली रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार हरिओम पिता सालगराम (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 3 की मौतः देवास में 2 कार टकराई, भिंड में मकान के बाउंड्री में घुसा चारपहिया, उज्जैन में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर
दोनों वाहन जलकर खाक
कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। यह आग इतनी विकराल रूप में फैल गई कि बाइक और कार दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
घायल इंदौर रेफर
उदयनगर थाना प्रभारी केएस परस्ते ने बताया कि कार चालक उदयनगर से पुंजापुरा की तरफ जा रहा था। जबकि बाइक सवार पुंजापुरा से उदयनगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कार ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में हरिओम नामक युवक की मौत हो गई और उसके साथ मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: अचानक खेतों से उठा धुंआ, 40 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, अन्नदाताओं की मेहनत हुई जलकर खाक
कार सवार दंपत्ति फरार, तलाश जारी
कार में सवार दंपत्ति और उनका बच्चा हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद कार पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई, जिससे बाइक भी आग की चपेट में आ गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें