हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी का उल्लास चरम पर है, और इस ऐतिहासिक गेर उत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद गेर में शामिल होकर करीब एक घंटे तक रंगों की बौछार में सराबोर होंगे। सुरक्षा को लेकर 15 ड्रोन, 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस रंगारंग आयोजन में देश-विदेश से लोग पहुंते हैं, और पूरा इंदौर जश्न के रंग में डूब के लिए तैयार हैं। वहीं, गैर मार्ग पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो सके। 

READ MORE: BIG BREAKING: EWS को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, कहा- कानून में कोई प्रावधान नहीं

इंदौर ही नहीं, पूरे देश और विदेश के लोगों के आकर्षण का रहेगा केंद्र

इंदौर की यह रंग पंचमी गेर परंपरागत रूप से 101 साल पुरानी परंपरा है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। यह आयोजन सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेश के लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। सुबह से ही लोग सड़कों पर जुटने लगते हैं, और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, रंगों की यह होली और भी भव्य होती जाती है। “रंग पंचमी को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मार्ग पर ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने और जाने के दौरान विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। खासतौर पर जूते-चप्पल फेंकने जैसी हरकतों पर नजर रखी जा रही है।” रंग पंचमी पर निकलने वाली यह गेर सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की शान मानी जाती है। गैर की टोलियां, ढोल-ताशे और डीजे के साथ नाचते-गाते हुए लोग पूरे शहर को रंगों से सराबोर कर देते हैं। 

READ MORE: MP में इलेक्ट्रिक प्रमोशन बोर्ड का होगा गठन: ईवी वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट, चार्जिंग स्टेशन लगाने पर 30 प्रतिशत अनुदान

निगम की भी तैयारी पूरी 

इंदौर की इस भव्यता को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं। इधर, नगर निगम ने भी पूरी तैयारी कर ली है। जैसे ही गेर  समाप्त होगी, वैसे ही सफाई अमला सड़कों पर उतर आएगा और कुछ ही घंटों में शहर फिर से चमकता नजर आएगा। तो इंदौर की ऐतिहासिक गेर इस बार और भी भव्य होने जा रही है, क्योंकि खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव इसमें शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और नगर निगम भी मुस्तैद है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह आयोजन कितना खास होता है। क्या यूनेस्को धरोहर में इस बार इसे शामिल किया जाता है ? क्योंकि पिछले 3 साल से यूनेस्को में शामिल करने के लिए लगातार प्रशासन इसके लिए प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H