कुंदन कुमार/पटना: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जो जैसा बोएगा, वैसा काटेगा. अगर किसी ने भी भ्रष्टाचार किया है, उसको एजेंसियां छोड़ेंगी नहीं. पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, अगर साबित होगा, तो वह सलाखों के पीछे भी जाएंगे.

‘जैसी करनी, वैसी भरनी’

आगे उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में जो अवैध संपत्ति कमाया है, उसको लौटना होगा. जैसी करनी, वैसी भरनी. इसीलिए वह कोई भी हो केंद्र सरकार द्वारा किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने जो किया है, वो सब कुछ सामने आ रहा है और गलती किए है, तो स्वीकार करना होगा. ईडी के पास जो सबूत है, उसी आधार पर तो पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी दफ्तर पहुंचीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती रहीं मौजूद