कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है. आज राजद विधायक मुकेश रौशन हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को पोस्टर में लगाकर राक्षस राज की चर्चा की. साथ ही इस पोस्टर में बिहार में मारे गए 2 दरोगा की तस्वीर लगा रखा था. 

‘नहीं सुधर रही है लॉ एंड ऑर्डर’

इस दौरान राजद विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में राक्षस राज है. हाथों में तख्ती लिए हुए मुकेश रोशन ने कहा कि देख सकते हैं कि बिहार में राक्षस राज आ गया है, जहां दो-दो दरोगा की हत्या हो जाती है और सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल देख रहे हैं, उनसे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं सुधर रही है. 

‘सत्ता पक्ष को नहीं होगा फायदा’

वहीं, राबड़ी देवी और तेज प्रताप को पूछताछ के बुलाई जाने पर मुकेश रौशन ने कहा कि जब जब बिहार में चुनाव आते हैं, तब तक विभिन्न एजेंसियों के द्वारा हमें डराया जाता है. पूछताछ की जाती है, लेकिन हम और हमारे नेता डरने वाले नहीं है. बिहार में जब ला एंड ऑर्डर नहीं सुधर रहा है, तो इसलिए डर से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा सत्ता पक्ष को नहीं होगा, जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने लालू परिवार पर बोला हमला, ‘कहा- जो जैसा बोएगा, वैसा काटेगा’