
चंकी बाजपेयी, इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एक लोकप्रिय मंत्री (Popular Minister) हैं। जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों के बीच अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक झलक इंदौर में आयोजित बजरबट्टू सम्मेलन (Bajrabattu Conference) में भी आप देख सकते हैं। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय अलग-अलग गेटअप में तैयार होकर शहर की सड़कों पर निकलते हैं। इसी बीच अब वे इस बार किस रूप में सामने आएंगे ये देखने वाली बात होगी। वहीं जो ये बात पहले बताएगा उसे 1 लाख 51 हजार रुपए का नाम दिया जाएगा।
चरित्र का संदेह बना काल: पत्नी को घसीटकर सड़क पर ले गया, सीने पर मारी लात, पटक-पटककर ले ली जान…
रंगारंग गेर का आयोजन
इंदौर में 200 साल पुरानी रंगारंग गेर का आयोजन होने जा रहा है। जिसे हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। आयोजन से पहले, मध्य रात्रि को होने वाले 28 साल पुराने ‘बजर बट्टू’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के स्वरूप को लेकर चर्चा हो रही है। जिसे लेकर आयोजन समिति ने घोषणा की है कि जो भी कैलाश विजयवर्गी के स्वरूप को पहले बताएगा, उसे 1 लाख 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से जनता की भीड़ उमड़ती है। वहीं महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा के आने की भी संभावना जताई जा रही है।
इस बार मंत्री कैलाश किस किरदार में आएंगे नजर?
बता दें कि, पिछले 28 वर्षों से बजर बट्टू का आयोजन हर साल मल्हारगंज चौराहे पर किया जाता है। आयोजक भूपेंद्र केसरी ने बताया गया कि, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा 1 लाख 51 हजार का इनाम रखा गया है। जिसमें जो भी व्यक्ति बताएगा कि, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी किस रूप में नजर आएंगे? उसे इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इसमें पत्रकार, सामाजिक संगठन और कई भूमिका निभाने वाले लोग हिस्सा लेते हैं। जिसे पूरी तरह से एक मजाकिया अंदाज में आयोजन किया जाता है।
अब तक निभाई इनकी भूमिका
पिछले कुछ वर्षों में कैलाश विजयवर्गी, सचिन तेंदुलकर, स्वतंत्रता दिलाने वाले सुभाष चंद्र बोस और चाणक्य की भूमिका में नजर आए हैं। लेकिन इस बार वह किस भूमिका में रहेंगे, इसे लेकर किसी को भी पता नहीं है। वह तो जब कार्यक्रम में पहुंचते हैं तभी तय होता है कि वह किस स्वरूप में जनता के बीच में पहुंच जाएंगे। जिसे लेकर जनता भी विभिन्न तरह के तर्क दे रही है। कोई कह रहा है हिंदू सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज तो कोई कुछ कह रहा। अब देखते है यह इनाम किसे मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें