
रायपुर। बेमेतरा जिले की शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक त्रिलोचन दिवाकर को परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. त्रिलोचन दिवाकर को शासकीय प्राथमिक शाला बगडुमार में आयोजित कक्षा 5वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था. आज गणित विषय की परीक्षा के दौरान वे बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे. परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी होने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति से परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई.


संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक परपोड़ी ने दिवाकर से संपर्क करने के लिए कई बार फोन मिलाने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद परीक्षा संचालन बाधित न हो, इसलिए संकुल प्राचार्य अजय सिंह ठाकुर को अस्थायी केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस मामले की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक