
इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। अक्सर आपने देखा होगा कि पति से प्रताड़ित होने पर पत्नी थाने में शिकायत करने पहुंचती है। इसके बाद पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करती है। लेकिन अगर पति अपनी पत्नी से परेशान हो तो? बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पत्नी से परेशान होकर पति आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही कुछ एमपी के इटारसी में देखने को मिला। लेकिन यहां देवदूत बन पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली।
क्या है मामला
अतुल सुभाष की मौत के बाद सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर बॉयज’ को लेकर कई पोस्ट सामने आए। ये अलग बात है कि हुआ कुछ भी नहीं। अब ताजा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी शहर से सामने आया है। जहां पत्नी से प्रताड़ित युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक को मौत के मुंह से बाहर खींच निकाला।
वाह रे कानून के रखवाले! FIR तो लिखी, लेकिन आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार, कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं?
मुझे अब तलाक चाहिए- युवक
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले इटारसी के सूरज गंज निवासी अंकित केवट की शादी अंजली कहार से हुई। विवाह के कुछ समय बाद से ही अंकित रोज-रोज की मांगों से पत्नी से परेशान हो गया। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, पत्नी, पति से साथ रहती भी नहीं थी और हर दिन युवक से 2000 रुपए मांगती थी। अंकित ने बताया कि, मैं अपनी घरवाली के कारण फांसी लगा रहा था। वह मुझे हर दिन 2000 रुपए मांगती थी। पैसे नहीं देने पर वह मुझे जेल भेजने की धमकी देती थी। जिससे मैं बहुत ज्यादा परेशान था इस कारण मैंने यह कदम उठाया। युवक ने बताया उसे पत्नी से अब तलाक चाहिए।
जब युवक फांसी लगा रहा था, तभी युवक की मां ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाने के प्रधान आरक्षक शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे और फंदे पर लटक रहे युवक को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि, प्रधान आरक्षक ने फंदे पर लटक रहे युवक के दोनों पैरों को पकड़ लिया और डायल 100 के पायलट की मदद से युवक को बचा लिया। यदि पुलिस थोड़ा भी देरी से आती तो शायद युवक का शव पंखे से लटका मिलता। मामले में पुलिस ने युवक और उसकी पत्नी को थाने बुलाया। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि, डायल 100 पर युवक की मां का फोन आया था, जिसमें सूचना मिली कि युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत बचाया। इसके बाद युवक को थाने लाया गया। फिलहाल पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें