अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको अजीब लगेगा और हंसी भी आ सकती है। एक गांव में शरारती तत्वों द्वारा सैलून संचालक के घर के आंगन में लगातार मटकी में मल भरकर फेंका जा रहा और पत्थर की बरसात भी की जा रही है। घटना से आहत सैलून संचालक ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले नापित सैलून संचालक है। पिछले कुछ दिनों से उनके घर के दरवाजे में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पहले पत्थर मारा जाता है फिर मल भरे मटकी को घर में फेंक कर फरार हो जाता है। यह घटना एक या दो बार नहीं बल्कि 14 तारीख से लगातार हो रही है। इस घटना से उनका परिवार न केवल भयभीत है बल्कि उनका गांव और पूरे क्षेत्र में मजाक उड़ाया जा रहा है। उनका मानना है कि वहीं के रहने वाले कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनको परेशान करने के उद्देश्य से इस तरह की ओछी हरकत की जा रही है। शरारती तत्वों के इस गंदी हरकत से परेशान नापित ने मामले की लिखित शिकायत बुढार थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H