
किसानों-केंद्र की मीटिंग: किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच अब तक छह बैठकें हो चुकी हैं, जो बेनतीजा रहीं. अब कल सातवीं बैठक आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर किसान नेताओं ने पहले ही रणनीति बना ली है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच 19 मार्च को चंडीगढ़ में सातवें दौर की बैठक होगी. बैठक से पहले केंद्र ने किसानों को आधिकारिक पत्र भेजा है.
इस बैठक को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कल होने वाली बैठक में दोनों पक्षों के नेता शामिल होंगे. किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना संघर्ष समाप्त नहीं करेंगे. किसानों का यह आंदोलन एक साल से चल रहा है और फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित 13 मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत जारी है.
Also Read This: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे मोदी, भेंट किया रुमाला साहिब…
डल्लेवाल का आमरण अनशन 113वें दिन में प्रवेश
खन्नौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 113वें दिन में प्रवेश कर चुका है. उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है, इसके बावजूद वे अपने अनशन को जारी रखे हुए हैं. अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनकी नसें मिलना मुश्किल हो गया है. उनका ब्लड प्रेशर गिरता जा रहा है और शारीरिक कष्ट बढ़ता ही जा रहा है. इन सभी परिस्थितियों के बावजूद, उन्होंने सभी किसान नेताओं से आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है.
Also Read This: केजरीवाल आज लुधियान में सिविल अस्पताल के अपग्रेजेशन का करेंगे उद्घाटन, सीएम मान भी रहेंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें